Skip to main content

भारत और विश्व के इतिहास में 26 जनवरी का महत्व - Importance of January 26 in the history of India and the world

Happy Republic Day 26 January

आज, गणतंत्र दिवस में, मैं अपने बचपन की कुछ यादें साझा करना चाहती हूं। मेरे पिता जी सुबह सभी भाई-बहनों को जगाते और कहते, सभी नहा धोकर नाश्ता कर लो। 26 जनवरी की परेड आने वाली है। हम सब ख़ुशी से टीवी के सामने बैठते थे और परेड को राजपथ से निकल कर इंडिया गेट पर जाते हुए देखा करते थे। ये दिन हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता था।  पापा अक्सर पूछते थे कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है और हम सहर्ष कहते कि इस दिन हमारे देश के संविधान की शुरुआत हुई थी। क्या आज हम अपने बच्चों से ऐसा सवाल करते हैं? आज जल सेना , थल सेना और  वायु सेना  इंडिया गेट पर अपने करतब दिखाती है। प्रधान मंत्री इंडिया गेट अमर जवान ज्योति पर पुष्पों की माला अर्पित करते हुए शहीद जवानो को श्रद्धांजलि देते है।  राष्टीयपति अपने सुरक्षा बल तथा 14 घोड़ो से सजी हुई बग्गी में बैठ कर India Gate पर आते है। 
राष्ट्रपति का स्वागत प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है। माननीय राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा फहराया जाता है और साथ में राष्टीय गान गाया जाता है।  वहा मौजूद माननीय नेता और जनता खड़े होकर राष्टीय गान करते है, और 21 तोपों सलामी दी जाती है और  इसी के साथ 26 जनवरी का कार्यक्रम शुरू हो जाता है हर एक राज्य द्वारा अपनी संस्कृति की झांकियां दिखाई जाती है।  इन झांकियो में स्कूल के बच्चे भी शामिल होते है।  झांकियां देखने में बहुत ही मनमोहक होती है।

इतिहास में भारत के लिए अन्य वजहों से भी खास रहा है 26 जनवरी का दिन   आइए जानते हैं क्यों खास है 26 जनवरी का इतिहास भारत में

  • 1930- ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया । कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू ने 31 दिसम्बर 1929 को लाहोर में भारत का आधिकारिक झंडा फहराया । कांग्रेस ने भारत की जनता से 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की अपील की ।
  • 1931 -'सविनय अवज्ञा आंदोलन' के दौरान ब्रिटिश सरकार से बातचीत के लिए महात्मा गांधी रिहा किए गए थे।
  • 1949 - संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad Former President of India)को भारत का संविधान सुपूर्द किया. इस दिन भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था ।
  • 1950- भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ और भारत का संविधान (Constitution)लागू हुआ ।
  • 1950-स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (C. Rajagopalachari Former Chief Minister of Tamil Nadu) ने अपने पद से त्यागपत्र दिया और डा. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने । 
Pillars of Ashoka
  •  1950- अशोक स्तंभ (Pillars of Ashoka)को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रूप में अपनाया गया ।
  • 1963 - मोर (Peacock) के अद्भुत सौंदर्य के कारण भारत सरकार ने 26 जनवरी को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया ।
  • 1972 - दिल्ली के इंडिया गेट  (India Gate) पर राष्ट्रीय स्मारक अमर जवान ज्योति को स्थापित किया गया।
  • 1981 - पूर्वोत्तर भारत में हवाई यातायात सुगम बनाने को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवा वायुदूत (Vayudoot Regional airline) प्रारम्भ हुई ।
  • 1982 - पर्यटकों को विलासितापूर्ण रेल यात्रा का आनंद दिलाने के लिए भारतीय रेल ने पैलेस ऑन व्हील्स  (Palace on Wheels)सेवा शुरू की ।
  • 2008 - 59वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil Former President of India) ने परेड की सलामी ली ।
  • 2008 - एन.आर. नारायणमूर्ति  (N. R. Narayana Murthy Indian industrialist) को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑवर’ से सम्मानित किया गया ।
Humayun Mughal Emperor

26 जनवरी को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On January 26, these historic people said goodbye to the world

  • 1845 - ब्रिटिश जनरल चार्ल्स  गार्डन सूडान में मारे गए ।
  • 1956 -में मुगल सम्राट बाबर के पुत्र हुमायूं (Humayun Mughal Emperor)की मृत्यु हो गई थी ।
  • 2001 - गुजरात के भुज  (Bhuj) में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप, जिसमें में हजारों लोग मारे गए ।
Dhaka Capital of Bangladesh

विश्व के इतिहास में 26 जनवरी का महत्व - Importance of January 26 in the history of the world

  • 1666- फ्रांस (France Country in Europe) ने इंग्लैड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की ।
  • 1931- हंगरी  (Hungary) और ऑस्ट्रिया  (Austria) ने ‘शांति संधि’पर हस्ताक्षर किए ।
  • 1934- जर्मनी और पौलैंड (Poland)  के बीच दस वर्षीय अनाक्रमण संधि हुई ।
  • 1990- रोमानिया के उपराष्ट्रपति डी. माजिलू ने इस्तीफा दिया ।
  • 1999- महिलाओं के यौन शोषण पर विश्व सम्मेलन का ढाका (बंगलादेश) (Dhaka Capital of Bangladesh)में आयोजन ।
  • 2000- कोंकण (Konkan Indian division) रेलवे परियोजना पूर्ण हुई और प्रथम यात्री गाड़ी चलाई गयी।
  • 2004- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अध्यक्ष बिल गेट्स को ‘नाइट’(Knight) की उपाधि प्रदान करने की घोषणा की ।
  • 2006- फिलिस्तीन (Palestine)में हुए चुनावों में हमास ने ज्यादातर सीटों पर कब्जा किया ।

Comments

Post a Comment