Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 16 फ़रवरी का महत्व-The importance of 16th February in history pages

16 th february ka etihas

16 फ़रवरी के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 16th February

  • 1914 में लॉस एंजेलिस (Los Angeles City in California) और सैन फ्रांसिस्को (San Francisco City in California) के बीच पहले विमान (Airplane)ने उड़ान भरी ।
  • 1918 में लुथियाना (Ludhiana City in Punjab)ने  खुद को स्वतंत्र घोषित किया।
  • 1969 में मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib)की  100वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किया गया।
  • 1982 में जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Jawaharlal Nehru international Gold Cup Football) का आयोजन पहली बार कलकत्ता में किया गया।
  • 1986 में मेरिओ सोरेस (Mário Soares Former Prime Minister of Portugal) पुर्तग़ाल के प्रथम असैनिक राष्ट्रपति चुने गयें।
  • 1987 में   पनडुब्बी (Submarine)से पनडुब्बी पर मार करने की क्षमता वाले मिसाइल (Missile )को भारतीय नौसेना (Indian Navy Armed force)में शामिल किया गया।
  • 1990 में सैम नुजोमा  नामीबिया (Sam Nujoma Namibian revolutionary)के पहले राष्ट्रपति चुने गयें।
  • 2008 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh State of India)शासन द्वारा  पार्श्व गायक नितिन मुकेश (Nitin Mukesh Indian playback singer)को लता मंगेशकर पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 2008 से बिहारके मुख्यमंत्री नितिश कुमार (Nitish Kumar Chief Minister of Bihar)ने  राज्य में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ का शुभारम्भ किया।

16 फ़रवरी को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 16th February

Wasim Jaffer's century put Vidarbha in a strong position
  • 1822 में भारत विद्या से संबंधित विषयों के प्रख्यात विद्वान राजेन्द्रलाल मित्रा (Rajendralal Mitra)का जन्म  हुआ। 

  • 1848 में एक फ्रेंच लेखक ओक्तवे मिर्बो (Octave Mirbeau French journalist)का जन्म  हुआ। आश्चर्य की बात यह है कि इनका निधन 16 फरवरी को ही हुआ।

  • 1937 में अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध चित्रकार, लेखक एवं कला समालोचक गुलाम मोहम्मद शेख़ (Gulam Mohammed Sheikh Painter)का जन्म  हुआ।
  • 1978 में वसीम जाफ़र(Wasim Jaffer Indian cricketer), भारतीय क्रिकेटर का जन्म हुआ था ।

16 फ़रवरी को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 16th February, these historic people said goodbye to the world

His debut film, Raja Harishchandra (1913), which was the first Marathi cinema, was also the first Indian movie
  • 1917 में फ्रेंच लेखक ओक्तवे मिर्बो (Octave Mirbeau French journalist)का निधन हुआ ।

  • 1944 में दादा साहब फाल्के (Dadasaheb Phalke Indian producer)का निधन हुआ था ।
  • 1956 में गणित व भौतिकी के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक मेघनाद साहा (Meghnad Saha Indian astrophysicist)का निधन।
  • 2001 में अमेरिकी (United States of America Country in North America)व ब्रिटिश (United Kingdom Country in Europe)विमानों का इराक (Iraq Country in the Middle East)पर हमला हुआ था ।
  • 2016 में संयुक्त राष्ट्र संघ के छठे महासचिव बुतरस घाली (Boutros Boutros-Ghali Egyptian Politician)का निधन ।

Comments