Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 5 फ़रवरी का महत्व-The importance of 5th February in history pages


History of 5th February

5 फ़रवरी के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 5th February

  • 1679 में फ्रांस के साथ शांति समझौते पर जर्मन शासक लियोपोल्ड (Leopold )प्रथम ने  हस्ताक्षर किये।
  • 1783- इटली के कालाब्रिया (Calabria Italian region)में भीषण भूकंप में 30000 लोग मारे गये थे।
  • 1870 में फिलाडेल्फिया (Philadelphia City in Pennsylvania)के थियेटर में  पहली बार चलचित्र दिखाया गया।
  • 1900 में ब्रिटेन (United Kingdom Country in Europe)और अमेरिका (United States of America Country in North America)के बिच सन  पनामा नहर (Panama Canal Waterway in Panama)समझौते पर हस्ताक्षर।
  • 1904 में क्यूबा (Cuba Country in the Caribbean) देश अमेरिका के कब्जे से मुक्त हुआ।
  • 1917 में मैक्सिको (Mexico Country in North America) ने  नया संविधान अंगीकृत किया।
Chauri Chaura Incident
  • 1922 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास चौरी चौरा (Chauri Chaura Town in Uttar Pradesh)कस्बे में भड़की हुयी भीड़ ने  पुलिस थाने में आग लगा दी जिसमें 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।
  • 1961 में  ब्रिटिश (British Raj Kingdom)समाचार पत्र “संडे टेलीग्राफ” के पहले संस्करण का प्रकाशन हुआ।
  • 1970 में अमेरिका (United States of America Country in North America)ने नेवादा (Nevada US State)में परमाणु परीक्षण किया।
  • 1996: इंग्लैंड (England)में पहली बार जीएम टमाटरों (Genetically modified tomato) से बनी प्यूरी वहां के बाजारों में बिकनी शुरू हुई।  (यह प्यूरी उन खास जीएम टमाटरों से बनाई गई थी जिसमें से टमाटर को सड़ाने वाला जीन या आनुवंशिक सूचक अलग कर दिया गया था) ।
  • 2007: भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स (Sunita Williams American astronaut)अन्तरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला बनीं। 
  • 2010 में भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra Indian businessman) ने  नीदरलैंड (Netherlands Country in Europe)इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (International Shooting championship) में 600 में से 596 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीत लिया ।
Abhishek Bachchan Family Photos with Wife Aishwarya Rai, Daughter Aaradhya
5 फ़रवरी को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 5th February
  • 1916: हिंदी के लोकप्रिय कवि जानकी वल्लभ शास्त्री (Janki Ballabh Shastri Indian poet)का जन्म हुआ ।
  • 1976 में  बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Indian film actor ) के पुत्र और फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Indian film actor  )का जन्म हुआ।
Sujit Kumar Bhojpuri First Super Star Sujit Kumar Bhojpuri film legend Sujit

5 फ़रवरी को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 5th February, these historic people said goodbye to the world

  • 1927में भारतीय सूफ़ी संत इनायत ख़ान (Inayat Khan Teacher)का  निधन।
  • 2008 में भारतीय आत्मिक योगी महर्षि महेश योगी (Maharishi Mahesh Yogi Indian guru)का निधन।
  • 2010 में भोजपुरी और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सुजीत कुमार (Sujit Kumar Indian film actor)का निधन।
  • 2014 में प्रसिद्ध भजन गायिका जुथिका रॉयका (Juthika Roy Singer) निधन।

Comments

  1. The King Casino: The New King & The World of Gaming
    The King Casino is the new place 출장마사지 where the real money septcasino gambling is legal https://jancasino.com/review/merit-casino/ in Florida and Pennsylvania. We love the new casino. We've got https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ some wooricasinos.info great

    ReplyDelete

Post a Comment