Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 11 फ़रवरी का महत्व-The importance of 11th February in history pages

History of 11 February
11 फ़रवरी के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 11th February
  • 1543 में रोम(Rome Capital of Italy)  और इंग्लैंड (England Country of the United Kingdom)के बीच  फ़्रांस (France Country in Europe) के ख़िलाफ़ समझौता हुआ।
  • 1613 में मुगल बादशाह जहांगीर (Jahangir Mughal Emperor) ने  ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत (Surat City in Gujarat)में कारखाना लगाने की अनुमति दी।
  • 1720 में स्वीडेन (Sweden country in Europe) तथा प्रशिया (Prussia State)के बीच  शांति समझौता।
  • 1793 में नीदरलैंड (Netherlands Country in Europe)के वेनलो पर प्रशिया (Prussia State) की सेना ने कब्जा किया।
  • 1798 में रोम (Rome Capital of Italy)पर फ़्रांस (France Country in Europe)ने  कब्ज़ा किया।
  • 1814 में  यूरोपीय देश नॉर्वे (Norway Country in Europe)ने स्वतंत्रता की घोषणा की।
  • 1826 में लंदन (London Capital of England)यूनिवर्सिटी की स्थापना ‘यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन’ के नाम से की गई।
  • 1847 में  अल्‍वा एडिसन (Thomas Edison American inventor)महान अमरीकी आविष्कारक एवं व्यवसायी थे।  अन्वेषण-कार्य को आजमाने वाले वे पहले अनुसंधानकर्ता थे। कई नायाब चीजें देने वाले अल्‍वा एडिसन का जन्‍म हुआ था। 
  • 1856 में अवध (Awadh Region)पर ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने  कब्‍जा किया।
  • 1889 में जापान (Japan Country in East Asia)में मेजी संविधान को  अंगीकार किया गया।
  • 1901 में  भारतीय क्रांतिकारी दामोदर स्वरूप सेठ (Damodar Swaroop Seth) का जन्‍म हुआ था। 
  • 1917  दुनिया में सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने लेखकों में से एक सिडनी शेल्‍डन (Sidney Sheldon American writer) का जन्‍म हुआ था।
  • 1919 में  फ्रेडरिक एबर्ट (Friedrich Ebert Politician) जर्मनी के राष्ट्रपति चुने गये।
  • 1929 में लैटर्न संधि के तहत  स्वतंत्र बेटिकलन सिटी की स्थापना हुई।


  • 1933 में (weekly paper) महात्मा गांधी जी के हरिजन वीकली का प्रकाशन  शुरू हुआ था।
  • 1944 में जर्मन (German Country in Europe) की सेना इटली (Italy Country in Europe) के अप्रिलिया (Aprilia Company) पर  दोबारा कब्जा किया।
  • 1953 में सोवियत संघ ने  इजरायल (Israel Country in the Middle East)के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़े।
  • 1955 में भारत (इंडिया )में  पहली बार अखबारों का प्रकाशन शुरू हुआ।
  • 1959 में  भारतीय क्रिकेटर वीनू माकंड ने अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज (West Indies cricket team) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) में खेला।
  • 1963 में अमेरिका (United States of America Country in North America) ने  इराक (Iraq Country in the Middle East)की नयी सरकार को मान्यता दी।
  • 1964 में ताइवान (Taiwan) ने फ्रांस (France Country in Europe) के साथ  कूटनीतिक संबंध तोड़े।
  • 1964 में तुर्क और ग्रीक (Greece Country in the Balkans) के बीच  जंग की शुरुआत हुई।
  • 1966 में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (former Prime Minister Lal Bahadur Shastri ) का ताशकंद (Tashkent Capital of Uzbekistan) में निधन  हुआ।
  • 1968  जनसंघ संस्‍थापक, लेखक, पत्रकार पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय (Deendayal Upadhyaya Political leader) की हत्‍या मुगलसराय (Mughalsarai Town in Uttar Pradesh)में की गई थी। 
  • 1990  दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela Former President of South Africa)को 27 साल लंबी कैद से आज ही के दिन में रिहाई मिली थी।
  • 1992 में  अल्जीरिया (Algeria Country in North Africa) में सुरक्षा बलों ने चार मुस्लिम छापामारों की गिरफ़्तारी की।
  • 1996 के भारतीय खगोल भौतिकविद जयंत वी नार्लीकर  यूनेस्को (UNESCO Specialized agency) के ‘कलिंग पुरस्कार’ से 1997 में सम्मानित।
  • 2007 में  हिंडाल्को (Hindalco Industries Subsidiary) द्वारा अमेरिकी ऐल्यूमिनियम (Aluminiumm Chemical element) फ़र्म नॉवलिस का अधिग्रहण।
  • 2008 में रुस (Russia Country)के प्रधानमंत्री विक्टर जुबकोव  दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे।
  • 2009 में  असमिया (Assamese language Spoken language)के प्रसिद्ध लेखक डॉ. लक्ष्मी नन्दन बोरा (Lakshmi Nandan Bora Indian novelist) को सरस्वती सम्मान देने की घोषणा हुई

11 फ़रवरी को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 11th February

Tilka Manjhi
  • 1750 में ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम’ के पहले शहीद तिलका माँझी (Tilka Manjhi) का जन्‍म हुआ था।
  •  1917 में भारतीय क्रांतिकारी टी नागि रेड्डी (T. Nagi Reddy Politician) का जन्‍म हुआ था।

11 फ़रवरी को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 11th February, these historic people said goodbye to the world 

Fakhruddin Ali Ahmed Former President of India


  • 1942में   प्रसिद्ध समाजसेवी जमनालाल बजाज (Jamnalal Bajaj Indian industrialist) का निधन  हुआ।
  • 1945 में हिन्दी के आरम्भिक उपन्यास लेखकों में से एक हरिकृष्ण (Hari Krishna )‘जौहर’ का निधन  हुआ।
  • 1977 में भारतवर्ष के पाँचवे राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed Former President of India) का निधन  हुआ।
  • 1989 में हिन्दी के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं सम्पादक पंडित नरेंद्र शर्मा (Pandit Narendra Sharma Indian writer)का निधन  हुआ।
  • 1993 में प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही (Kamal Amrohi Indian film director)का निधन  हुआ।

Comments