Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 14 मार्च का महत्व-The importance of 14th March in history pages

14th March ka etihas

14 मार्च के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 14th March

  • 1647 में फ्रांस (France Country in Europe ) कॉलाेन, बावारिया,और स्वीडन ( Sweden Country in Europe)में 30 साल चले युद्ध के बाद संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • 1820 में  वित्तोरियो इमैनुअल (Victor Emmanuel II of Italy King of Italy )का जन्म हुआ।
  • 1912 में इटली (Italy Country in Europe ) के राजा वित्तोरियो इमैनुअल तृतीय  जानलेवा हमले में घायल हुए।
  • 1914 में तुर्की (Turkey Country in the Middle East)और सर्बिया (Serbia Country in the Balkans )ने  शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • 1931 में भारत की पहली बोलती फिल्म “आलमआरा (Alam Ara 1931 Fantasy/Drama 2h 4m)का मुम्बई (Mumbai City in Maharashtra)में प्रदर्शन हुआ।
  • 1958  में शाही परिवार की राजकुमारी ग्रेस ने एक पुत्र को जन्म दिया था।  पुत्र  होने की ख़ुशी में मोनाको ( Monaco Country in Europe) में 101 तोपों की सलामी दी गई।  दुनिया भर से जमा हुए पत्रकारों को बच्चे के जन्म देने  की खबर देने के लिए बड़े व्यापक इंतजाम किए गए थे लेकिन सब कुछ धरा का धरा रह गया। जैसे ही युवराज का जन्म हुआ महल में काम करने वाली एक महिला ने चिल्ला चिल्ला कर पत्रकारों को बता दिया कि लड़का हुआ है।
  • 1960 में ब्रिटेन के चेशायर (Cheshire English non-metropolitan county ) में मौजूद एक पृथ्वी से 407000 मील दूर अन्तरिक्ष में मौजूद एक अमरीकी उपग्रह से सम्पर्क बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।  इसके पहले का रिकॉर्ड 290000 मील दूर एक उपग्रह से संपर्क करने का रिकॉर्ड सोवियत संघ के एक रेडियो टेलिस्कोप था।  सोवियत संघ (Soviet Union state) के उपग्रह ल्युनिक तृतीय ने चाँद के पुष्ठ्भाग की तस्वीर ली थी।
  • 1965 में इजरायली (Israel Country in the Middle East) मंत्रिमंडल ने  पश्चिमी जर्मनी के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमति दी।
  • 1976 में अमेरिका (United States of America Country in North America ) ने नेवादा (Nevada ) में परमाणु परीक्षण किया।
  • 1983 में तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक (OPEC) ने  23 साल में पहली बार तेल कीमतों में कटौती की।
  • 1988 में गणित प्रेमियों के लिए खास दिन ‘पाई डे (Pi Day Celebration) पहली बार मनाया गया।
  • 1993 में आस्ट्रेलियाई (Australia Country in Oceania )बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Australian cricketer ) ने  18 वर्ष की आयु में तस्मानिया (Tasmania Australian State)के लिये खेलते हुये दो शतक जड़े।
  • 1998 में सोनिया गांधी  (Sonia Gandhi Member of the Lok Sabha) पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष बनी।
  • 1999 में स्पेन (Spain Country in Europe )का कार्लोस मोया (Carlos Moyá Tennis player) विश्व का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बना।
  • 2004 में चीन (China Country in East Asia )में निजी सम्पत्ति को क़ानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए  संविधान में संशोधन।
  • 2008 में विक्ट्री समूह ने  ब्रिटेन (United Kingdom Country in Europe) की प्रसिद्ध स्विचगियर (Switchgear)निर्माता कंपनी ‘क्रेग एण्ड डेरिकार का अधिग्रहण किया।

Aamir Khan

14 मार्च को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 14th March

  • 1879 में  बुद्धि के धनी अलबर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein Theoretical फिजिसिस्ट )का जन्म जर्मनी के उल्म शहर में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • 1913 में प्रसिद्ध मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट (Sankaran Kutty Pottekkatt) का  जन्म।
  • 1965 में बॉलीवुड एक्टर  आमिर खान (Aamir Khan Indian film actor )का  जन् हुआ।
  • 1972 में मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला (Irom Chanu Sharmila Activist) का  जन् हुआ।

14 मार्च को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 14th March, these historic people said goodbye to the world

  • 1883 में एक प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक, अर्थशास्त्री और वैज्ञानिक समाजवाद का प्रणेता कार्ल मार्क्स (Karl Marx Philosopher )का निधन।
  • 1963 में भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी जयनारायण व्यास (Jai Narayan Vyas Former Chief Minister of Rajasthan ) का निधन।
  • 2018 में विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking Theoretical physicist )का निधन।

Comments