Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 17th मार्च का महत्व-The importance of 17th March in history pages

17 march ka etihas

17th  मार्च के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 17th March

  • 1942 नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट को अमेरिका में राष्‍ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवलेट (Franklin D. Roosevelt 32nd U.S. President) द्वारा खोला गया।
  • 1978 में दक्षिणी लेबनान पर इजरायल (Israel Country in the Middle East) के हमले के चलते हजारों फ़िलिस्तीनी (State of Palestine) को अपने घर बार छोड़ कर भागना पडा था।
  • 1994 रूस (Russia Country) द्वारा नाटो (NATO) की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
  • 1527 में  आगरा (Agra City in Uttar Pradesh) के युद्ध में बाबर से  चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh City in Rajasthan) के राणा संग्राम सिंह प्रथम (Rana Sanga Indian ruler) पराजित हुए।
  • 1672 में  नीदरलैंड (Netherlands Country in Europe) के खिलाफ इंग्लैंड (England Country of the United Kingdom) ने  युद्ध की घोषणा की।
  • 1782 में ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) और मराठा शासकों के बीच  सल्बाई की समझौता हुआ।
  • 1845 में लंदन (London Capital of England) के स्टीफन पेरी (Stephen Perry) ने रबर बैंड का पेटेंट कराया।
  • 1987 में आईबीएम (IBM Computer hardware company) ने  पीसी-डीओएस 3.3 (p.c-dos 3.3. version)वर्जन जारी किया।
  • 1987 में भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar Indian cricketer) ने  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।
  • 1996 में श्रीलंका (Sri Lanka Country in South Asia) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia national cricket team) को  हुए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में सात विकेट से हराकर खिताब जीता।  

17th   मार्च को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 17th  March

  • 1946 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan Former Chief Minister of Maharashtra) का जन्म।
  • 1990 में बैटमिंटन प्‍लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal Indian badminton player) का जन्म हुआ था।

17th  मार्च को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 17th  March, these historic people said goodbye to the world

  • 1906 ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप में तकरीबन 1200 लोगों की मौत हो गई।
  • 1963 में बाली द्वीप (Bali Island in Indonesia) पर  ज्वालामुखी (Volcano Disaster type) फटने से तक़रीबन 2000 लोगों की जान गयी।
  • 1992 में अर्जेन्टीना (Argentina Country in South America) में स्थित इजरायली दूतावास (Embassy of Israel)पर  हुए हमले में लगभग 30 लोग मरे।

Comments