Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 18th मार्च का महत्व-The importance of 18th March in history pages

18 march ka etihas

18th  मार्च के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 18th March

  • 1910 में अनिवार्य और मुफ्त प्राथमिक शिक्षा प्रावधान के लिए गोपाल कृष्ण गोखले ने ब्रिटिश विधान परिषद के सामने अपना प्रस्ताव रखा था।
  • 1922 में  ब्रितानी अदालत ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद राजद्रोह मामले में महात्मा गांधी को छह साल की सजा सुनाई थी।
  • 1940 में मुसोलिनी (Mussolini ) और अडोल्फ़ हिटलर (Adolf Hitler) के बीच  हुए मीटिंग में मुसोलिनी ने ब्रिटेन (United Kingdom Country in Europe) और फ्रांस (France Country in Europe) के खिलाफ़ युद्ध में जर्मनी (Germany Country in Europe) का साथ देने पर अपनी सहमती जताई।
  • 1944 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Subhas Chandra Bose Political leader) की आजाद हिंद फौज ने बर्मा (Myanmar (Burma) Country in Asia) की सीमा पार की।
  • 1965 में सोवियत संघ (Soviet Union State) के वायुसेना पायलट एलेक्सी लियोनोव (Alexey Leonov Russian-Soviet cosmonaut) ने पहली बार स्पेसवॉक (space walk) किया था।
  • 1990 में अमरीकी संग्रहालय से लगभग 500 मिलियन डॉलर की कलाकृतियों की चोरी हो गई।
  • 2000 में उगांडा (Uganda Country in East Africa) में प्रलय दिवस सम्प्रदाय के 230 सदस्यों ने सन  आत्मदाह किया।
  • 2006 में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने  ‘मानवाधिकार परिषद’ (United Nations Human Rights Council) के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया।
  • 2007 में उत्तर कोरिया (North Korea Country in East Asia) ने  परमाणु कार्यक्रम बन्द करने का कार्य प्रारम्भ किया।
  • 2009 में केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने  मेघालय (Meghalaya State of India) में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश की।

18th मार्च को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 18th  March

  • 1914 में आज़ाद हिन्द फ़ौज के अधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों (Gurbaksh Singh Dhillon Armed force officer)का जन्म।

18th मार्च को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 18th  March, these historic people said goodbye to the world

  • 2000 में  हिन्दी सिनेमा की जानीमानी गायिका राजकुमारी दुबे (Rajkumari Dubey Indian playback singer) का  निधन।        

Comments