Skip to main content
इतिहास के पन्नों में 11th अप्रेल का महत्व-The importance of 11th April in history pages
11 अप्रैल के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं -
Important events in the country on 11th April
- 1881 में अफ्रीकी (Africa Continent) – अमेरिकी
(United States Country in North America) महिलाओं के उच्च शिक्षा के लिए स्पेलमेन कॉलेज जॉर्जिया के अटलांटा (Atlanta
City in Georgia) में स्थापित किया गया।
- 1909 में इजरायल (Israel Country in the
Middle East) में तेल अवीव (Tel Aviv-Yafo City in Israel) शहर की स्थापना।
- 1919 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(International Labour Organization) की स्थापना
की गई।
- 1924 में पहली मैन्स कॉलेज स्विमिंग चैंपियनशिप
(swimming-championship) शुरू हुई।
- 1930 में ऋषिकेश (Rishikesh City in Uttarakhand) में स्टील
के तारों से बना लक्ष्मण झूला (Lakshman Jhula)
जनता के लिये खोला गया।
- 1945 में अमेरिका की आर्मी जर्मनी (Germany Country in
Europe) की एल्बी नदी (Elbe River in Europe) पर पहुंच गई थी।
- 1964 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of
India Indian political party) दो हिस्सों में विभाजित हो गई थी। मुख्य पार्टी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कहा जाता
है और विभाजित हुई दूसरी पार्टी का नाम कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) रखा गया।
- 1968 में अमेरिका के राष्ट्रपति जॉनसन
(Johnson) ने सिविल राइट एक्ट पर साइन किए।
- 1970 में अमेरिका (United States
Country in North America) ने चंद्रमा
(Moon Natural satellite) अभियान के लिए अपोलो 13 (Apollo 13 Space mission) कार्यक्रम
शुरू किया।
- 1972 में USSR ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट
(Underground nuclear testing) किया।
- 1997 में केंद्र में 10 महीने पुरानी एच डी देवेगौड़ा
(H. D. Deve Gowda Member of the Lok Sabha) सरकार विश्वास प्रस्ताव हार गई।
- 1999 में अग्नि 2 मिसाइल (Agni-II) का परीक्षण किया गया।
- 1999 में फिलीपींस (Philippines Country
in Asia) की सरकार द्वारा ‘एक स्कूल गोद लो’
की अनोखी घोषणा।
- 2003 में पाकिस्तान (Pakistan Country
in South Asia) ने 12वीं बार शारजाह कप
(Sharjah Cup is an international Cricket tournament)जीता।
- 2008 में स्वीडन (Sweden Country in
Europe) में वैज्ञानिकों ने आठ हज़ार वर्ष
पुराने वृक्ष की खोज की।
- 2011 में भारतीय मूल की अमरीकी लेखिका झुंपा लाहिरी
(Jhumpa Lahiri Author) को उनकी पहली रचना 'इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज़' के लिए पुलित्ज़र
(Pulitzer Prize Award) पुरस्कार दिया गया था।

11 अप्रैल को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people
born 11th April
- 1827 में भारत (India)के महान विचारक, समाज
सेवी तथा क्रान्तिकारी ज्योतिबा फुले (Jyotirao Phule Indian activist) का जन्म हुआ।
- 1869 में महात्मा गांधी (Mohandas
Karamchand Gandhi Indian
activist) जी की पत्नी कस्तूरबा गांधी (Kasturba Gandhi Indian political
activist) का जन्म हुआ।
- 1887 को प्रसिद्ध चित्रकार जैमिनी रॉय
(Jamini Roy Indian painter) का जन्म हुआ।
- 1904 को भारतीय गायक और अभिनेता कुन्दन लाल
सहगल (K. L. Saigal Indian singer) का जन्म
हुआ।
- 1937 को भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों
में से एक रामानाथन कृष्णन (Ramanathan Krishnan) का जन्म हुआ।
- 1946 को भारतीय फ़िल्म अभिनेता नवीन निश्चल
(Navin Nischol Actor) का जन्म हुआ।
- 1951 में थिएटर और टेलीविजन अदाकारा रोहिणी हट्टंगड़ी
(Rohini Hattangadi Indian actress) का जन्म।
11 अप्रैल को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 11th April, these historic people said goodbye to the
world
- 1977 को प्रसिद्द साहित्यकार फणीश्वरनाथ
रेणु (Phanishwar Nath 'Renu' Writer) का निधन हुआ था।
- 2009 को हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार,
नाटककार और कहानीकार विष्णु प्रभाकर (Vishnu Prabhakar Writer) का निधन हुआ था।
- 2010 को वैज्ञानिक और भुवनेश्वर के उत्कल
विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर कैलाश चंद्र दास
(Professor Kailash Chandra Das) का निधन हुआ
था ।
Comments
Post a Comment