Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 7 फ़रवरी का महत्व-The importance of 7th February in history pages

History of 7th February

7 फ़रवरी के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 7th February

7 फरवरी से ही वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत होती है। फरवरी को प्रेम का महीना कहा जाता है, आइए जानते हैं 7 फरवरी को किन-किन उत्सवों के रुप में मनाया जाता है।

    रोज डे

    वन अग्नि सुरक्षा ( सप्ताह )

  • 1792 में प्रुशिया(Prussia State)  एवं आस्ट्रेलिया(Australia )  ने  फ़्रांस (France Country in Europe)के ख़िलाफ़ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • 1831 में यूरोपीय देश बेल्जियम (Belgium Country in Europe) ने संविधान स्वीकार किया।
  • 1904 में अमेरिका के बाल्टिमोर(Baltimore City in Maryland) में  जबरदस्त आग लगने से पन्द्रह सौ इमारतें जल कर खाक।
  • 1915 में चलती ट्रेन से  पहली बार भेजा गया वायरलेस संदेश (wireless message) रेलवे स्टेशन को प्राप्त हुआ।
  • 1940 में  ब्रिटेन (United Kingdom Country in Europe)में रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ था
  • 1942 में  यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom Country in Europe)ने थाईलैंड (Thailand Country in Asia)के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
  • 1945 में अमेरिका (United States of America Country in North America), ब्रिटेन (United Kingdom Country in Europe), और रूस(Russia Country) ने  द्वितीय विश्व युद्ध (World War II)के अंतिम चरण पर चर्चा की।
  • 1947 में  अरब  (Saudi Arabia Country in the Middle East)  और यहूदियों (Judaism Religion) ने फिलीस्तीन (Palestine Region) को विभाजित करने के ब्रिटेन (United Kingdom Country in Europe)के प्रस्ताव को खारिज किया।
  • 1962 में क्यूबा (Cuba Country in the Caribbean) से सभी तरह के आयात पर अमेरिका ने  रोक लगाई।
  • 1965 में अमेरिका ने  उत्तरी वियतनाम (North Vietnam Country) में लगातार हवाई हमले शुरु किये।
News Agencies in Kolkata

  • 1983 में कोलकाता (Kolkata City in West Bengal)में ईस्टर्न न्यूज एजेंसी (Eastern News Agency ) की स्थापना।
  • 1987 में जापान (Japan Country in East Asia) द्वारा  अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस (.एन.सी) को मान्यता।
  • 1999 में जार्डन (Jordan Country in the Middle East)  के शाह हुसैन (Shah Hussain Poet) की मौत, अब्दुला नये शाह (Abdullah of Saudi Arabia King of Saudi Arabia) बने।
  • 1992 में यूरोपीय देशों ने नीदरलैंड्स (Netherlands Country in Europe)में मास्त्रिष्ट संधि पर हस्ताक्षर किए।   इसके बाद ही यूरो मुद्रा का सपना साकार हुआ।
  • 2000 में वाशिंगटन (Washington, D.C. Capital of the United States of America)में भारत और अमेरिका के बीच गठित संयुक्त विरोधी दल की पहली बैठक 7 फरवरी , को शुरु हुई
  • 2001 में एरियल शेरोन(Ariel Sharon Former Prime Minister of Israel) 7 फरवरी,  इजरायल (Israel Country in the Middle East)के प्रधानमंत्री के रुप में चुनेगए 
  • 2003 में    फ्रांस (France Country in Europe)के प्रधानमंत्री ज्यां पियरे रैफरिन 7 फरवरी को  भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
  • 2006 में नेपाल (Nepal Country in South Asia)में स्थानीय निकायों के लिए 7 फरवरी को  वोटिंग हुई
  • 2008 में  इक्वाडोर (Ecuador Country in South America)का तंगुराही ज्वालामुखी 7 फरवरी को फटा।
  • 2009 में  महाराष्ट्र (Maharashtra State of India)के राज्यपाल एससी जमीर (S. C. Jamir Former Chief Minister of Nagaland)ने  स्वतंत्र भारत की 12वी तथा पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को डी॰ लिट् की उपाधि से नवाजा।
  • 2010  में दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan is a venue for large exhibitions and conventions in New Delhi)में आयोजित 19वां अंतराष्ट्रीय पुस्तक मेला 7 फरवरी को खत्म हुआ।  यह मेला 9 दिनों तक चला जिसमें करीब 2 हजार प्रकाशकों (publishers )ने हिस्सा लिया।
  •  2016  में उत्तरी कोरिया (North Korea Country in East Asia)ने कई संयुक्त राष्ट्र संधियों का उल्लंघन करते हुए 7 फरवरी को बाह्रा अंतरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च किया था।
Prachee Shah TV actress

7 फ़रवरी को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 7th February

  • 1898 में डॉ. भीमराव आम्बेडकर (B. R. Ambedkar Indian jurist) की पत्नी रमाबाई आम्बेडकर (Ramabai Ambedkar B. R. Ambedkar's ex-wife) का जन्म  हुआ।
  • 1908 में प्रमुख क्रान्तिकारी तथा लेखक मन्मथनाथ गुप्त (Manmath Nath Gupta Indian writer) का जन्म हुआ।
  • 1934 में भोजपुरी और हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सुजीत कुमार (Sujit Kumar Indian film actor)का जन्म हुआ।
  • 1938 में मार्क्सवादी नेता एस. रामचंद्रन पिल्लै (S. Ramachandran Pillai Politician)का जन्म   हुआ।
  • 1980 में  अभिनेत्री प्राची शाह (Prachi Shah Film actress)का 7 फरवरी को जन्म हुआ।
  • 1993 में  भारत के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकान्त (Srikanth Kidambi Indian badminton player)का जन्म हुआ। 
  • 2010 में  भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी शचीन्द्रनाथ सान्याल (Sachindra Nath Sanyal Revolutionary) का जन्म हुआ।

7 फ़रवरी को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 7th February, these historic people said goodbye to the world

  • 1962 में जर्मनी (Germany Country in Europe) की एक कोयला खदान में  हुए विस्फोट से लगभग 300 मज़दूरों की जान गयी।

Comments