Skip to main content

इतिहास के पन्नों में 11 मार्च का महत्व-The importance of 11th March in history pages

History of 11 March

11 मार्च के दिन देश विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं - Important events in the country on 11th March

 1399 में दिल्ली सहित उत्तर भारत (North India Region in India)में मारकाट मचाने के बाद तैमूर लंग (Timur Military leader)ने  सिन्धु नदी (Indus River River in Asia)पार की।
1881 में रामनाथ टैगोर (Ramanath Tagore)की प्रतिमा कोलकाता (Kolkata City in West Bengal)के टाउन हॉल (Town Hall) में स्थापित की गई।
1917 में बगदाद (Baghdad Capital of Iraq)पर ब्रिटिश फौजों ने कब्जा किया।
1918 में मास्को (Moscow Capital of Russia)रूस की राजधानी बनी।
1948 में देश के प्रथम पोत जल ऊषा का विशाखापत्तनम (Visakhapatnam City in Andhra Pradesh)से जलावतरण। इसे उस समय आधुनिक प्रणालियों से लैस किया गया था।
1963 में सोमालिया (Somalia Country in East Africa)ने ब्रिटेन (United Kingdom Country in Europe)के साथ राजनयिक संबंध तोड़े।
1981 में चिली (Chile Country in South America)में  संविधान लागू हुआ।
1985 में कोंस्तान्तिन(Constantine) चेरेंकों की मौत के बाद मिखाइल गोर्बाचेव (Mikhail Gorbachev Former General Secretary of the Communist Party of the Soviet Union)को सोवियत संघ का सर्वोच्च नेता चुना गया।
1990 में लिथुआनिया (Lithuania Country in Europe)ने  स्वतंत्रता की घोषणा की।
1999 में  इंफोसिस कंपनी (Infosys Information technology consulting company) पहली भारतीय कंपनी है जो नशदाक (NASDAQ) अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की सूची में आई।
2001 में पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand Indian badminton player) बैडमिंटल में विश्व चैंपियन बने।
2004 में स्पेन (Spain Country in Europe)में तीन रेलवे स्टेशनों पर हुए बम विस्फोटों में 190 मरे, 1200 घायल।
2006 में यूनानी संसद ने  दाह-संस्कार को अनुमति देने वाले क़ानून को बहुमत से पारित किया।
2007 में सुनिता ने कोलकाता (Kolkata City in West Bengal)से वाघा (Wagah)तक के 2,012 किमी के सफर को रिवर्स गियर में गाड़ी चलाकर पूरा किया।
2008 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA Federal agency)के यान एंडेवर ने  अंतरिक्ष स्टेशन की ओर उड़ान भरी।
2011 में तोहोकू (Tōhoku )के नज़दीक भूकंप से जापान में सुनामी और फुकुशिमा (Fukushima Prefecture Japanese prefecture)परमाणु संयंत्र हादसा हुआ ।
2011 में  भारत ने 350 किलोमीटर दूर तक का निशाना साधने वाली प्रक्षेपास्त्र (Missile) ‘धनुषऔरपृथ्वीका सफल परीक्षण किया।

11 मार्च को जन्मे ऐतिहासिक लोग - Historical people born 11th March

1915 में क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे (Vijay Hazare Indian cricketer)का जन्म हुआ।
1925 में हैदराबाद(Hyderabad City in Telangana) रियासत के साथ संघर्ष करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक मदनसिंह मतवाले का जन्म हुआ।
1927 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता भारतीय महिला चिकित्सक वी.शांता का जन्म हुआ।

11 मार्च को इन ऐतिहासिक लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया - On 11th March, these historic people said goodbye to the world

1689 में मुगल बादशाह औरंगजेब (Aurangzeb Mughal emperor) ने छत्रपति शिवाजी  (Chhatrapati Shivaji Maharaj Indian king )के पुत्र संभाजी (Sambhaji Ruler )को बहुत सी यातनाएं देकर मौत के घाट उतार दिया था।
1980 में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रभानु गुप्त (Chandra Bhanu Gupta Former Chief Minister of Uttar Pradesh)का निधन।

Comments